सूरज ने बढ़ाई तपिश,पारा रहा 43 के पार
Mirzapur News - मिर्जापुर में गर्मी ने नए रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सुबह से ही आग जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है और दोपहर में बाहर जाना मुश्किल हो गया है। अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग...

मिर्जापुर संवाददाता। हर दिन गर्मी नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। सुबह होते ही ऐसा लगता है जैसे आग बरस रही हो और दोपहर तक तो हाल ये हो जाता है कि बाहर कदम रखना मुश्किल हो जाता है। सड़कों पर सन्नाटा है, पंखे-कूलरों के सामने लोग चिपके बैठे हैं और बच्चे स्कूल से आते ही कहते हैं- बहुत गर्मी है, अब नहीं जाएंगे! बिजली की आंखमिचौली और ऊपर से लू जैसी गर्म हवाएं। ऐसे में आमजन का जीना मुहाल हो गया है। सबके मन में एक ही सवाल है- ये तो अभी अप्रैल है, मई-जून में क्या होगा? बीते कुछ दिनों से पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है और हालात ऐसे बन गए हैं कि दोपहर में सड़कें सूनी नजर आने लगी हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। गली-मोहल्लों से लेकर खेत-खलिहान और बाजार तक हर जगह गर्मी का असर साफ दिखाई दिया। बच्चे स्कूलों में गर्मी से जूझ रहे है। बुजुर्ग घरों में दुबके हुए हैं और मजदूरों के माथे से पसीना टपक रहा है।
नगर क्षेत्र हो या ग्रामीण इलाके हर जगह गर्म हवाएं लोगों को झुलसा रही हैं। दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। दुकानदार भी दुकानों के बाहर पानी का छिड़काव और टाट-बोरी के पर्दों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल रही। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक लू चलने की संभावना है। विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग विशेष सावधानी बरतें। सीएमओ सीएल वर्मा का कहना है कि अत्यधिक गर्मी में सिरदर्द, चक्कर आना, उल्टी-दस्त और बेहोशी जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दोपहर में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।