नि:शुल्क शिवर में आखों की जांच कर दिए गए सुझाव
Mirzapur News - मिर्जापुर के आर्यावर्त बैंक परिसर में शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें बैंक के ग्राहक, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों ने नेत्र परीक्षण करवाया। चिकित्सक डा. राम कुमार...

मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के भरूहना स्थित आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बैंक के ग्राहक, स्टाफ सदस्य,स्टाफ सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्य एवं उनके परिवार के सदस्यों ने शिविर में नेत्र परीक्षण किया गया। सेंटर फॉर साइट हास्पिटल वाराणसी सहयोग से लगे कैंप में आई चेकअप के बाद डा.राम कुमार यादव ने आखों की देखभाल करने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही बैंक के अधिकारियों ने शिविर में आने वाले लोगों को विभिन्न ऋण एवं जमा योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। शिविर मुख्य चिकित्सक राम कुमार यादव, बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय डीके गुप्ता, डीआरएम योगेश खंडेलवाल,वरिष्ठ प्रबंधक भोला पाठक आदि कर्मचारी अधिकारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।