Interact Club Vindhyachal Distributes English Speaking and Computer Books to Underprivileged Children इंट्रेक्ट क्लब विंध्याचल ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को बांटी पुस्तक, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsInteract Club Vindhyachal Distributes English Speaking and Computer Books to Underprivileged Children

इंट्रेक्ट क्लब विंध्याचल ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को बांटी पुस्तक

Mirzapur News - आज का मौसम सचित्र-13 मिर्जापुर। पाल्क संस्था की ओर से चलाये जा रहे निःशुल्क शिक्षण संस्थान में इंट्रेक्ट क्लब विंध्याचल ने

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 30 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
इंट्रेक्ट क्लब विंध्याचल ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को बांटी पुस्तक

मिर्जापुर। पाल्क संस्था की ओर से चलाये जा रहे निःशुल्क शिक्षण संस्थान में इंट्रेक्ट क्लब विंध्याचल ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग व कंप्यूटर से सम्बंधित पुस्तक बांटी। पुस्तक पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस कार्यक्रम की खासियत यह रही कि रोटरी तो समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य करती है पर उसकी शाखा इंट्रेक्ट क्लब में छोटे उम्र के समाज सेवी बच्चों की टीम मिलकर समाज के अशिक्षित बच्चों को शिक्षित करने के उदेश्य से उनको पुस्तकें व शिक्षा आदि देने की मुहीम में पाल्क संस्था के बच्चों को पुस्तक एवं फ्रूट जूस बांटी। कार्यक्रम में इंटरेक्ट क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष अभिनव गुप्ता, सचिव सृष्टि जायसवाल, डॉ अमित केशरवानी, अमित सिंह, सुशील झुनझुनवाला, मयंक गुप्ता, मुकेश जायसवाल, उदय गुप्ता, अनुराग जायसवाल, आनंदी गुप्ता, नील सिंह, भव्या जायसवाल, अक्षरा गुप्ता, यश्वी जायसवाल, श्रेयश गुप्ता, प्रथम जायसवाल, प्रवीण मौय, मंशा कुमारी, पूर्णिमा गुप्ता, आर्य मोदनवाल उपस्थित रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।