Man Files Case Against Neighbors for Assault Over Water Dispute मारपीट में चार पर केस, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMan Files Case Against Neighbors for Assault Over Water Dispute

मारपीट में चार पर केस

Mirzapur News - हलिया के एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसकी बहन सरकारी हैंडपंप से पानी भरने गई थी, तभी चार लोगों ने उसे रोककर मारपीट की। इसमें उसकी एक अंगुली भी काट दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 14 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
 मारपीट में चार पर केस

हलिया। थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। गांव निवासी तालीम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि छोटी बहन रुबीना सरकारी हैंडपंप पर पानी लेने गई थी। सुबह 8 बजे पट्टीदार तावेज उर्फ नंदू, सनी, जावेद तथा सन्नो पानी भरने से मना करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। एक हाथ की अंगुली भी दांत से काट लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।