श्रेया इंजीनियर बनकर बढाएंगी मान
Mirzapur News - मिर्जापुर की श्रेया सिंह ने यूपी बोर्ड के केवलपत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय से हाईस्कूल में 96 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉपर बनीं हैं। श्रेया का सपना आईआईटी में प्रवेश पाना है। गणित और भौतिक विज्ञान...

मिर्जापुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड के केवलपत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय की हाईस्कूल छात्रा और 96 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा में शानदार रिकार्ड के साथ जिला टॉपर बनी श्रेया सिंह भविष्य में आईआईटीयंस बनने की ख्वाब संजोईं हैं। नरायनपुर विकास खंड के गांगपुर गांव के सीमेंट की ईंट व्यवसायी देवेंद कुमार सिंह व हाऊस वाईफ रंजना सिंह की पुत्री श्रेया दो भाई बहन में बड़ी है। छोटा भाई विश्वजीत सिंह कक्षा 9 में इसी विद्यालय का छात्र है। श्रेया बताते हैं गणित और भौतिक विज्ञान में उनकी विशेष रूची है। निरंतर पांच से छह घंटे घर पर और नियिमत रूप से स्कूल में क्लास अटेंड कर उन्हें सफलता पाई है। अपनी सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता और गुरुजनों को देतीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।