Mirzapur Police Arrest Two Ganja Traffickers with 15 Lakh Worth of Drugs कार में 15 लाख के गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तार, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Police Arrest Two Ganja Traffickers with 15 Lakh Worth of Drugs

कार में 15 लाख के गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तार

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। अहरौरा पुलिस ने बेलखरा मोड़ के पास से शनिवार की रात

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 28 April 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
कार में 15 लाख के गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तार

मिर्जापुर, संवाददाता। अहरौरा पुलिस ने बेलखरा मोड़ के पास से शनिवार की रात कार सवार दो गांजा तस्करों को धर दबोचा। कार से कुल 15 लाख का गांजा बरामद हुआ। तस्कर कार में उड़ीसा से गांजा लेकर गाजियाबाद जा रहे थे। पकड़े गए तस्कर हरदोई जिले के निवासी है।

एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि अहरौरा थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ मय हमराही संग शनिवार की रात गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कार में गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और बेलखरा मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग करने लगी। तभी एक कार आती दिखाई पड़ी। पुलिस चालक को रुकने का इशारा किया। वाहन की चेकिंग की तो अंदर छुपाकर रखे कुल 51 किग्रा गांजा बरामद हुआ। जिसकी कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने दोनों गांजा तस्करों को थाने ले आई। पकड़े गए तस्कर हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के खनिकला जहानपुर गांव निवासी वीरेन्द्र शुक्ला व हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र के दिलेरगंज निवासी विनय शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है।

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे उड़ीसा से कार में बंडल में गांजा लेकर गाजियाबाद जा रहे थे। यहां से मांग के अनुसार सप्लाई करते हैं। प्रत्येक चक्कर सप्लाई का तीन लाख रुपए मिलता है। जो आपस में बांट लेते हैं। पकड़े गए अभियुक्त वीरेंद्र शुक्ला के खिलाफ हरदोई व शाहजहांपुर जिले में एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में कुल नौ मुकदमें दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।