पंचायती राज दिवस पर ग्राम पंचायतों में चलाया गया सफाई अभियान
Mirzapur News - मिर्जापुर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विशेष सफाई अभियान और प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीणों को प्लास्टिक के नुकसान के बारे में जानकारी दी...

मिर्जापुर। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर जिला पंचायत अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को जनपद के सभी विकास खंडों में बाजार, चट्टी चौराहों पर विशेष सफाई अभियान और ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाए जाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी के संयुक्त नेतृत्व में सिटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिपराडाड के राजस्व ग्राम जमुनिया में सफाई अभियान चलाया गया। डीपीआरओ, एडीपीआरओ ने प्लास्टिक उठाकर बोरियों में भरा साथ ही श्रमदान भी किया गया। इस दौरान हुए कार्यक्रम में ग्रामीणों से अपने जीवन में स्वच्छता को आत्मसात करने के लिए जागरूक किया गया। कहा कि हम स्वच्छ रहेंगे तभी एक स्वच्छ समाज का भी निर्माण करेंगे। संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता और स्वच्छ सुजल गांव की परिकल्पना को साकार करने के लिए लोगों को शपथ दिलाया गया। पेयजल एवं स्वच्छता हमारे जीवन के लिए आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है l यदि यह दोनों हमारे जीवन शैली में सही ढंग से क्रियान्वित होते रहेंगे तो हम स्वच्छ स्वस्थ एवं निरोगित रहेंगे। सीखड़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत आराजी लाइन सुल्तानपुर में विशेष सफाई अभियान को लेकर पंचायत की बैठक हुई। कार्यक्रम में जिला कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण विनोद कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान सविता देवी, सचिव मुकेश मिश्रा, खंड प्रेरक राकेश चौबे उपस्थित रहे। इसके बाद बाजार में भ्रमण कर जन समुदाय एवं दुकानदार लोगों को स्वच्छता, प्लास्टिक का प्रयोग न करने को प्रेरित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।