हाजीपुर नहर पुलिया से तीन तस्कर धराए, 16 मवेशी बरामद
Mirzapur News - अदलहाट में पुलिस ने बुधवार को वध के लिए ले जा रहे 16 मवेशियों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों में छोटई यादव, कन्हैया यादव और प्यारे यादव शामिल हैं। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के हाजीपुर नहर पुलिया के पास से बुधवार की सुबह पुलिस ने वध के लिए लेकर जा रहे 16 मवेशी के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा। अपराध निरीक्षक रामप्रीत यादव व उपनिरीक्षक अभय नरायन सिंह गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अदलहाट के हाजीपुर नहर पुलिया के पास मवेशी लेकर जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तस्कर अदलहाट के भुईलीखास निवासी छोटई यादव, अहरौरा थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी कन्हैया यादव व अहरौरा के मीरपुर निवासी प्यारे यादव को धर दबोचा। तीनों तस्करों के पास से कुल 16 मवेशी बरामद हुए।
पुलिस ने पकड़े गए तीनों तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं बरामद मवेशियों को पुलिस ने बड़भुईली गांव स्थित पशु आश्रय स्थल में भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्र ने बताया कि तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर गोवध अधिनियम के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया है। उनके पास से कुल 16 मवेशी बरामद हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।