Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPolice File Murder Case in Teen s Suspicious Death in Chunar
किशोर की मौत मामले में हत्या का केस
Mirzapur News - चुनार में 13 वर्षीय रमजान अली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके पिता अली अहमद की शिकायत पर पुलिस ने विनोद कुशवाहा और उसके बेटे विशेष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच में...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 12 April 2025 12:08 AM

चुनार। किशोर की मौत मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के सद्दूपुर मोहल्ला स्थित एक किराना की दुकान में काम करने वाले 13 वर्षीय रमजान अली की संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को मौत हुई थी। मृत किशोर के पिता अली अहमद की तहरीर पर पुलिस ने विनोद कुशवाहा व उसके पुत्र विशेष के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्या ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।