Same-Sex Marriage Controversy in Madihan Two Young Women Create Scene at Police Station समलैंगिक विवाह पर अड़ीं युवतियों का थाने में हंगामा, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSame-Sex Marriage Controversy in Madihan Two Young Women Create Scene at Police Station

समलैंगिक विवाह पर अड़ीं युवतियों का थाने में हंगामा

Mirzapur News - मड़िहान में दो युवतियों ने समलैंगिक विवाह की मांग को लेकर थाने पर हंगामा किया। दोनों घंटों तक अपनी बात पर अड़ी रहीं। युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अंततः पुलिस ने दोनों को समझाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 10 May 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
समलैंगिक विवाह पर अड़ीं युवतियों का थाने में हंगामा

मड़िहान (मिर्जापुर), हिन्दुस्तान संवाद। मड़िहान थाने पर शुक्रवार की शाम दो युवतियों ने खूब हंगामा किया। दोनों समलैंगिक विवाह करने पर अड़ी थीं। घंटों पंचायत के बाद किसी तरह पुलिस ने दोनों को उनके घरवालों के साथ भेजा। मड़िहान के एक गांव निवासी युवती की बहन का सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र के एक गांव में ससुराल है। युवती अपनी बहन के घर हमेशा आती-जाती रहती थी। उसी दौरान उसका बहन के घर के पड़ोसी महिला से संपर्क हो गया। दोनों मिलने-जुलने लगीं। इसके बाद वे एकसाथ रहने की जिद करने लगीं। युवती के घरवालों ने मड़िहान थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

आरोप है कि युवती को सोनभद्र निवासी महिला बरगलाकर बर्बाद करना चाहती है। महिला दो बच्चों की मां भी है। शुक्रवार को मड़िहान पुलिस ने दोनों थाने पर बुलाया। थाने पर घंटों दोनों समलैंगिक विवाह पर अड़ी रहीं। इस दौरान खूब हंगामा हुआ। घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चला। प्रभारी थानाध्यक्ष बालि मौर्य ने बताया कि युवती और महिला समलैंगिक विवाह पर अड़ी थीं। फिलहाल दोनों को समझा बुझाकर उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।