Speeding Pickup Truck Hits Biker Two Injured in Ahraura Accident रोड क्रास कर रहे बाइक सवार को क्रूजर ने मारा टक्कर, दो घायल, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSpeeding Pickup Truck Hits Biker Two Injured in Ahraura Accident

रोड क्रास कर रहे बाइक सवार को क्रूजर ने मारा टक्कर, दो घायल

Mirzapur News - अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 21 Jan 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
रोड क्रास कर रहे बाइक सवार को क्रूजर ने मारा टक्कर, दो घायल

अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित कुदारन चौराहा के पास मंगलवार को दोपहर में लगभग साढ़े तीन बजे सड़क पार कर रहे बाइक सवार युवक को वाराणसी से सोनभद्र की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय अजय पुत्र श्यामधारी निवासी लोहराजपुर जमालपुर 40 वर्षीय दीना बिंद पुत्र कांता प्रसाद बिंद निवासी जिगना अहरौरा मीरजापुर बाइक पर सवार होकर जिगना धूरिया की तरफ से बसारी गांव की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वाराणसी शक्ति नगर रोड क्रास करना चाहे की वाराणसी से सोनभद्र की तरफ जा रही तेज रफ्तार क्रूजर जीप ने धक्का मार दिया। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन दोनों घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया।

वहीं क्रूजर वाहन मौके से भागने में सफल रही। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की दोनों घायलो को परिजन वाराणसी इलाज के लिए ले गए वहीं वाहन को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।