Tragic Accident 34-Year-Old Man Killed by Car in Mohanpur Bhavarkh कार के धक्के से सड़क पार कर रहे युवक की मौत, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Accident 34-Year-Old Man Killed by Car in Mohanpur Bhavarkh

कार के धक्के से सड़क पार कर रहे युवक की मौत

Mirzapur News - पड़री,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मोहनपुर भवरख गांव में बीती रात

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 11 May 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
कार के धक्के से सड़क पार कर रहे युवक की मौत

पड़री,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मोहनपुर भवरख गांव में बीती रात कार के धक्के से सड़क पार कर रहे 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पड़री पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धक्का मारने वाली कार को पुलिस मौके से हिरासत में ले लिया है। मोहनपुर भवरख गांव निवासी 34 वर्षीय लवकुश पुत्र जोखन रात में भोजन करने के बाद बाहर टहल रहा था। इसी दौरान अचानक पहुंची तेज रफ्तार जा रही स्विफ्ट डिजायर कार ने लवकुश को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गया। मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

धक्का मारने के बाद भाग रही गाड़ी व चालक में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जबकि चालक भाग निकला। मृतक लवकुश अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक मजदूरी का कार्य कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक को दो पुत्री हैं। युवक के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।