अब त्रिपुरा माडल पर गांवों का विकास करेंगे प्रधान
Mirzapur News - प्रदेश सरकार ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए 11 ग्राम प्रधानों को त्रिपुरा में सात दिवसीय प्रशिक्षण हेतु भेजा। हलिया के प्रधान शिव बाबू सेठ को भी सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण में विकास के लिए कई तरकीबें...

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद । प्रदेश सरकार से ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित प्रदेश के 11 प्रधानों को सात दिवसीय प्रशिक्षण के लिए त्रिपुरा भेजा गया था। इनमें खीरी, सुल्तानपुर, मैनपुरी, भदोही व मिर्जापुर सहित 11 जिले से एक-एक ग्राम प्रधान भेजे गए थे। इनमें जिले से हलिया गांव के इकलौते प्रधान शिव बाबू सेठ को भी प्रशिक्षण के लिए त्रिपुरा भेजा गया था। इसके पूर्व गाँव में उत्कृष्ट कार्य के लिए पंचशील डिग्री कालेज में ग्राम प्रधान शिवबाबू सेठ को प्रशस्ति पत्र देकर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने सम्मानित किया था। प्रशिक्षण के बाद वे गांव लौटने पर बातचीत में बताया कि विकास के लिए राष्ट्रपति से पुरस्कृत त्रिपुरा राज्य के माडल पर हलिया ग्राम पंचायत के साथ विकास खंड के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। त्रिपुरा में प्रशिक्षण के दौरान गांव के विकास के लिए कई तरकीब बताए गए। इनमें स्वयं सहायता समूह के किए जाने वाले विकास कार्य, शिक्षा व्यवस्था ,साफ सफाई और स्वच्छता पर आधारित कार्य शामिल है। इन्हीं कार्यों को हलिया की जमीन पर उतारने के लिए उनका पूरा प्रयास होगा। वहीं त्रिपुरा सरकार से प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र मिलने पर वे खासे उत्साहित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।