लालगंज के चालक की रीवां हादसे में मौत
Mirzapur News - मिर्जापुर के नेवढ़िया गांव निवासी 29 वर्षीय गणेश यादव, जो ट्रक चालक थे, रीवां लोड करने जा रहे थे। ओवरटेक करते समय उनकी गाड़ी एक अन्य वाहन से टकरा गई, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 4 March 2025 11:30 PM

मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव निवासी 29 वर्षीय गणेश यादव ट्रक चालक था। वह रविवार को ट्रक लेकर रीवां लोड करने जा रहा था। तभी रीवां के पास ओवरटेक करने में सामने से आ रहे वाहन से टक्कर हो गई थी। हादसे में गणेश गंभीर रुप से जख्मी हो गया। रीवां में प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान गणेश की मौत हो गई। मृतक गणेश दो भाइयों में बड़े थे। दो बच्चे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।