Young Man Drowns While Bathing at Ganga Ghat in Kolhua Village गंगा में स्नान कर रहा युवक डूबा, मौत, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsYoung Man Drowns While Bathing at Ganga Ghat in Kolhua Village

गंगा में स्नान कर रहा युवक डूबा, मौत

Mirzapur News - चील्ह थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के गंगा घाट पर स्नान करते समय 22 वर्षीय युवक अखिलेश सोनकर की डूबने से मौत हो गई। वह गंगा पार करने के बाद गहरे पानी में चला गया। स्थानीय नाविकों ने उसे बचाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 22 April 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
गंगा में स्नान कर रहा युवक डूबा, मौत

चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद । चील्ह थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव स्थित गंगा घाट पर स्नान करते समय युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगापुरम कालोनी पक्का पोखरा निवासी 22 वर्षीय अखिलेश सोनकर पुत्र अमरनाथ सोनकर सोमवार की शाम चार बजे चील्ह के कंपनी घाट पर अपनी बाइक खड़ा कर नाव से गंगा पार कर कोल्हुआ गांव के गंगा घाट पर पहंुचा। गंगा में स्नान करने लगा। स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। युवक को डूबता देख स्थानीय नविकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक युवक डूब चुका था। नाविकों ने किसी डूबे युवक को बाहर निकाला और मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक अखिलेश हमेशा गंगा पार कर कोल्हुआ गंगा घाट पर मछली पकड़ने आता था। उसे सभी नाविक पहचानते थे। इस संबंध में चील्ह थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।