Charakhari MLA Inspects District Hospital Over Health Service Complaints अस्पताल में विधायक ने तीमारदारों की शिकायतों को सुना, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsCharakhari MLA Inspects District Hospital Over Health Service Complaints

अस्पताल में विधायक ने तीमारदारों की शिकायतों को सुना

Mohoba News - चरखारी विधायक डॉ. बृजभूषण राजपूत ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही की शिकायतों पर मरीजों और तीमारदारों से फीडबैक लिया। उन्होंने डॉक्टरों को समय पर अस्पताल में उपस्थित रहने और मरीजों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSat, 3 May 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
अस्पताल में विधायक ने तीमारदारों की शिकायतों को सुना

महोबा, संवाददाता। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाहियों की शिकायतों पर चरखारी विधायक ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों और तीमारदारों से स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया। डॉक्टर के द्वारा लापरवाही करने पर सख्त हिदायत दी। डॉक्टरों से समय से अस्पताल में बैठकर मरीजों का उपचार कराने की बात पर जोर दिया। शुक्रवार को चरखारी विधायक डॉ बृजभूषण राजपूत लाव लस्कर के साथ काफिला लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में चरखारी क्षेत्र के सबुआ के अखिलेख की शिकायत पर नाराजगी जाहिर की। सीटी स्क्रैन सेंटर में कर्मचारियों के बारे में जानकारी हासिल की। सीएमओ डॉ आशाराम और सीएमएस डॉ पवन अग्रवाल से डॉक्टरों और स्टाफ सहित सफाई कर्मचारियों के बारे में जानकारी हासिल की कहा कि कई डॉक्टरों के नियमित न आने की शिकायत मिल रही है।

सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर है। डॉक्टर समय से अस्पताल पहुंचकर मरीजों का उपचार करें। अकस्मिक अनुभाग में बाहरी लोगों के दिन भर डेरा जमाने की शिकायत पर कहा कि स्टाफ और डॉक्टर परिचय पत्र और एप्रिन में रहे। सफाई कर्मचारियों के द्वारा सफाई में लापरवाही की शिकायत पर नाराजगी जाहिर की। तीमारदारों से भी सफाई के बारे में जानकारी हासिल की। विधायक के अस्पताल पहुंचनें पर लोगों ने बाहर से दवा लिखने, पिछले दिनों अंधेरे में उपचार होने सहित अन्य शिकायतों को विधायक के सामने रखा। विधायक ने अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार कराने के निर्देश दिए। अनुपस्थित डॉक्टर डॉ शाजी राहिल, डॉ पवन गुप्ता अनुपस्थित मिले। विधायक ने अस्पताल के एक डॉक्टर और पूर्व में रहे कर्मचारी के बीच हुए विवाद के मामले पर भी अधिकारियों से जानकारी हासिल कर पूरे मामले की जांच कराने की बात कही। कहा कि विवाद से स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल होती है। डॉक्टर अनुशासन में रहकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों को पहुंचाने का काम करें। इस मौके पर डॉ पंकज राजपूत, डॉ राजेश भट्ट, डॉ योगेंद्र राजावत, चंद्रशेखर गुप्ता सहित अन्य डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।