Judge Inspects Jail Ensures Legal Aid and Nutritional Food for Inmates उपकारागार का निरीक्षण कर बंदियों से की मुलाकात, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsJudge Inspects Jail Ensures Legal Aid and Nutritional Food for Inmates

उपकारागार का निरीक्षण कर बंदियों से की मुलाकात

Mohoba News - प्राधिकरण के द्वारा बंदियों को मुहैया कराई जा रही कानूनी सहायता पौष्टिक आहर देने के निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSat, 3 May 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
उपकारागार का निरीक्षण कर बंदियों से की मुलाकात

महोबा, संवाददाता। उपकारागार का निरीक्षण कर अपर जिला जज ने बंदियों की समस्याओं को सुनकर कानूनी सहायता के लिए अधिवक्ता मुहैया कराने के निर्देश दिए। बैरकों में सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने और बंदियों को पौष्टिक आहर देने के निर्देश दिए गए। शुक्रवार को अपर जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तेन्द्र पाल ने उपकारागार पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। बंदियों से मुलाकात करते हुए कहा कि प्राधिकरण के द्वारा निशुल्क कानूनी सहायता मुहैया कराने का काम किया जा रहा है। बंदियों को दिए जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी हासिल कर पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए।

उपकारागार में बैरकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत को परखा। बताया गया कि बंदियों को नाश्ता में चाय, गुड़ और दरिया दिया गया जबकि भोजन में अरहर की दाल, रोटी एवं आलू पालक की सब्जी दी गई। इस मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ रामऔतार सिंह, डिप्टी रामनरेश नरेश यादव, असिस्टेंट हरेंद्र मिश्रा, योगेंद्र सिंह, जेलर शिवमूरत सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।