फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कराया जाए निस्तारण
Mohoba News - कुलपहाड़ के पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने कोतवाली का निरीक्षण किया और लंबित मामलों के निस्तारण के लिए निर्देश दिए। महिलाओं से जुड़े मामलों को गंभीरता से सुनने और सफाई व्यवस्था में सुधार करने की...

कुलपहाड़, संवाददाता। कोतवाली का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि महिलाओं से जुड़े मामलों को गंभीरता से सुना जाए। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने कोतवाली का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों का अवलोकन किया। महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, मैस, बैरिक का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर निस्तारण कराया जाए। पुलिस कर्मचारियों से बात कर समस्याओं को सुना। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने पर जोर दिया।
एसपी ने कहा कि लंबित मामलों का समय से निस्तारण किया जाए। अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों पर नजर बनाकर रखी जाए। शांति व्यवस्था में अवरोध बनने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर एस वर्मा, पीआरओ विषय देव बुंदेला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।