आतंकी घटना के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
Moradabad News - ग्राम पंचायत किशनपुर गांवड़ी में चंद्रशेखर आजाद द्वार से शिव मंदिर तक जरीफ मलिक एडवोकेट के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में था।...

ग्राम पंचायत किशनपुर गांवड़ी में चंद्रशेखर आजाद द्वार से शिव मंदिर तक जरीफ मलिक एडवोकेट सदस्य पूर्व जिला पंचायत के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान केंद्र सरकार से मारे गए लोगों के परिवारों को सरकारी नौकरी और आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। इस मौके पर गांव के तमाम युवाओं ने भाग लिया। पूर्व प्रधान कृपाल सिंह, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद मोनिस, मोहम्मद राजा, शफी, सलमान सेफी, मोहम्मद नबी, अहमद हसन, लाला अल्वी, फरमान मालिक, शादाब, कादिर मालिक, कपिल, अमित, शनि चौहान गौरभ चौहान प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
शिवसेना ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ठाकुरद्वारा । पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या में आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर बालासाहेब उद्घव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिव सेना ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को सौंपा। ज्ञापन में पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान सोमपाल सिंह, अमित शर्मा, सुनील कुमार, हेमेंन्द्र सिंह, रिंकू सिंह, मनोज, राजीव कुमार, राजू चौहान, किशनपाल, जसबंत सिंह एवं मुन्ना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।