चिश्ती सुपर किंग्स और सालिम रॉयल ने जीते मैच
Moradabad News - मुरादाबाद में आयोजित एसआर प्रीमियर लीग के तहत दो मैच खेले गए। पहले मैच में चिश्ती सुपर किंग्स ने एसआर किंग को 7 विकेट से हराया। दूसरे मैच में सालिम रॉयल ने एसआर इंडियन को 6 विकेट से मात दी। अंपायर और...

मुरादाबाद। रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी में आयोजित एसआर प्रीमियर लीग में सोमवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच चिश्ती सुपर किंग्स और एसआर किंग के बीच मैच खेला गया, जिसमें चिश्ती सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला एसआर इंडियन और सालिम रॉयल के बीच खेला गया, जिसमें सालिम रॉयल ने 6 विकेट से जीत हासिल की। अंपायर की भूमिका में मौहम्मद सायम और शमशाद अल्वी रहे। स्कोरर मौहम्मद अरीब और अशरफ़ रजा रहे। मैच के दौरान रुक्मणी ग्रुप ऑफ कॉलेज के अध्यक्ष सिद्धार्थ मलिक, क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी, मौहम्मद हसीन, सोनू मलिक, डॉ सरद शर्मा, नवैद सिद्दीकी, मौहम्मद खालिद, मौहम्मद उमर, महताब आलम, ओम दत्त शर्मा, तरुण चीमा, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।