District Magistrate Anuj Singh Emphasizes Cleanliness and Water Availability in Municipalities गर्मियों में पेयजल की कमी नहीं होने दें, स्वच्छता पर दें जोर : डीएम, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDistrict Magistrate Anuj Singh Emphasizes Cleanliness and Water Availability in Municipalities

गर्मियों में पेयजल की कमी नहीं होने दें, स्वच्छता पर दें जोर : डीएम

Moradabad News - जिलाधिकारी अनुज सिंह ने नगर पालिका और नगर पंचायतों की मासिक बैठक में पानी की कमी और सफाई पर जोर दिया। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को कूड़ा कलेक्शन और पेयजल की उपलब्धता पर ध्यान देने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 9 April 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
गर्मियों में पेयजल की कमी नहीं होने दें, स्वच्छता पर दें जोर : डीएम

गर्मियों में पानी की कमी नहीं होने दें। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें जिससे कहीं संक्रमण नहीं होने पाए। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका और नगर पंचायतों की मासिक बैठक में विस्तार से इन मुद्दों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने नगर पालिका बिलारी और ठाकुरद्वारा के अलावा सभी आठ नगर पंचायतों के कार्यों की चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी कूड़ा कलेक्शन और उसके निस्तारण पर पूरा फोकस रखें। पेयजल की उपलब्धता के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है। गर्मियों में पेयजल की किल्लत नहीं होने दें। बैठक में नगर पंचायत, नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किए गये नगर निकाय क्षेत्रों में प्रस्तावित कार्यो पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति सभी जगह सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी वसूली पर विशेष ध्यान दें और अपने-अपने क्षेत्रों में एक खेल का मैदान, पार्क इत्यादि को व्यवस्थित रखें। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि एसडीएम से समन्वय बना कर काम करें। कर करेत्तर में प्रगति के लिए भी जोर दिया। समस्त नगर पालिका और नगर परिषदों को राजस्व बढ़ाने वाले कार्यों एवं परिसंपत्तियों पर विशेष ध्यान को कहा। साथ ही नगर पालिका पंचायतों को सुंदर बनाने पर जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।