छात्र-छात्राएं नशे से रहें दूर, दिलाई शपथ
Moradabad News - ग्रीन मीडोज पब्लिक स्कूल में मध निषेध विभाग द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मध निषेध अधिकारी मनोज कुमार ने छात्रों को नशा मुक्त भारत बनाने के लिए प्रेरित किया। मेजर राजीव ढल ने कहा...

ग्रीन मीडोज पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस में मध निषेध विभाग की ओर से नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला मध निषेध अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त पर्यावरण युक्त भारत बनाने में अपना सहयोग करना चाहिए। साथ ही नशे से दूर रहना चाहिए।
मेजर राजीव ढल ने कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे युवा देश है, लेकिन यहां की युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है, जिसे हमें रोकना होगा। स्कूल, कॉलेजों में इस प्रकार के जन जागरूकता अभियानों से हम युवा शक्ति को नशे से दूर रख सकते हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. सीमा सिंह ने कहा की विद्यालय में इस प्रकार के जन जागरूकता अभियान लगातार चलाए जाते हैं जिससे कि युवा पीढ़ी में अच्छे संस्कार देकर उन्हें नशे से दूर रखा जा सके। इस मौके पर शीतल कुमार डायट प्रवक्ता ने सभी छात्र-छात्राओं को को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई। इस मौके पर शीतल कुमार, बदन सिंह, अवनि रस्तोगी आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।