कार बाइक भिड़ंत में किसान घायल
Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के ढकिया कालाझांडा रोड पर भवालपुरा बाग के निकट एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार किसान मोहम्मद हारुन को टक्कर मार दी। इस घटना में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल...

कोतवाली क्षेत्र में ढकिया कालाझांडा रोड पर भवालपुरा बाग के निकट कार ने बाइक सवार किसान को रौंद डाला। मौके पर जाम लग गया पुलिस ने घायल किसान को हायर सेंटर भिजवा दिया और जाम खुलवाकर यातायात चालू कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गोपीवाला निवासी मोहम्मद हारुन 50 वर्ष पुत्र यासीन बाइक से ठाकुरद्वारा से घर की दिशा में शुक्रवार की शाम 6:30 बजे जा रहे थे। बाइक कमालपुरी रोड पर भवालपुरा बाग के सामने पहुंची तो विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और किसान हारून गंभीर घायल हो गया। मौके पर जाम लग गया पुलिस ने तत्काल किस को काशीपुर के अस्पताल भिजवाया और जाम खुलवाकर यातायात सुचारु किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।