Farmers Protest for Sugarcane Payment and Electricity Issues in Billari मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसील पर किया प्रदर्शन, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFarmers Protest for Sugarcane Payment and Electricity Issues in Billari

मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

Moradabad News - बिलारी में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने गन्ना भुगतान और बिजली की समस्या को लेकर तहसील पर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि शुगर मिल द्वारा गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 25 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

बिलारी। गन्ना भुगतान सहित कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन गुट के पदाधिकारी तहसील पर पहुंचे। जहां मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम बिलारी को ज्ञापन दिया। शुक्रवार को तहसील पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि शुगर मिल द्वारा किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया जा रहा, जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं किसानों को सिंचाई हेतु बिजली नहीं मिल रही।इसके कारण फसलें सूखने की कगार पर हैं। शिकायतों पर भी सुनवाई नहीं हो रही। आवारा पशु बंदरों द्वारा फसलों को नष्ट किया जा रहा है। जिस पर कोई भी अंकुश नहीं हो रहा है। जब तक बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हो जाता। तब तक राजस्व वसूली पर रोक लगाने की मांग उठाई गई। ज्ञापन में कहा गया कि जिला सहकारी बैंक में किसान 3 प्रतिशत ब्याज जमा करके अपना बैंक खाता रिनुअल कर लेता था। अब उसे 7 प्रतिशत देना पड़ रहा है। जिसे रोक लगाई जाए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान 7 दिन के अंदर नहीं हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी, तहसील अध्यक्ष रनवीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बिलारी माजिद हुसैन ,ब्लॉक उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, अमित चौधरी, जाकिर अंसारी, अख्तर हुसैन, रशीद पन्ना ,अनीस अहमद, राजकुमार यादव,देवेंद्र सिंह, बबलू यादव, गुड्डू कुरैशी आदि सहित भारी तादाद में किसान मौजूद रहे।

फोटो सहित

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।