GST Officials Meet Traders to Address Concerns and Build Trust in Uttar Pradesh व्यापारियों में भय और भ्रांति दूर करने की कोशिश, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGST Officials Meet Traders to Address Concerns and Build Trust in Uttar Pradesh

व्यापारियों में भय और भ्रांति दूर करने की कोशिश

Moradabad News - मुरादाबाद में जीएसटी के अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बैठक की। इसका उद्देश्य मुख्यमंत्री के आदेश पर जीएसटी के भय और भ्रांतियों को दूर करना था। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ईमानदार करदाताओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 8 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों में भय और भ्रांति दूर करने की कोशिश

मुरादाबाद। जीएसटी के एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड वन आरके द्विवेदी एवं ग्रेड टू आर के सेठ ने संयुक्त व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश एवं बर्तन एसोसिएशन के सदस्यों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की। उन्होंने बताया यह बैठक मुख्यमंत्री के आदेश पर जीएसटी के भय एवं भ्रांतियों को दूर कर विश्वास जागृत करने के लिए बुलाई गई है। उन्होंने कहा किसी भी ईमानदार करदाता का किसी भी तरह से उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। समाधान योजना के तहत आने वाले व्यापारियों का पूरा सहयोग किया जाएगा। व्यापारियों को भी पूरा टैक्स जमा करना चाहिए। अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बातचीत को सकारात्मक बताया। इससे व्यापारियों को काम करने में सुविधा होगी।

महामंत्री विपिन गुप्ता ने बताया पिछले 18 माह से कारोबार की स्थित ठीक नहीं चल रही। ऑनलाइन व्यापार से प्रतिस्पर्धा की स्थिति है। सुनील अग्रवाल ने डिनर सेट और माल को लाने ले जाने में आ रही असुविधा से अवगत कराया। नलिन अग्रवाल, अंबरीश अग्रवाल, राकेश सिंघल, रवि अग्रवाल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।