Illegal Land Grab Village Head and Secretary Steal Soil from Cremation Ground शमशान घाट की जमीन से मिट्टी निकालने में प्रधान और सचिव पर केस, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIllegal Land Grab Village Head and Secretary Steal Soil from Cremation Ground

शमशान घाट की जमीन से मिट्टी निकालने में प्रधान और सचिव पर केस

Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत अकबरपुर खास के प्रधान हंसवीर सिंह और सचिव मोनिका चौधरी ने श्मशान घाट से मिट्टी उठवाकर अपने प्लॉट में डलवा ली। ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 10 April 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
शमशान घाट की जमीन से मिट्टी निकालने में प्रधान और सचिव पर केस

कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत अकबरपुर खास की सम्मिलित ग्राम पंचायत सिहाली नंदा में प्रधान व सचिव ने श्मशान घाट की भूमि से जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी उठवाली और अपने प्लाटों में डलवा ली। इस मामले की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में की गई, जिसे गंभीरता से लेते हुए अफसरों ने मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। क्षेत्र के गांव सिहाली नंदा के अनेकों ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी कि वह सिहाली नंदा के ग्रामीण है और ग्राम पंचायत अकबरपुर खास के वर्तमान प्रधान हंसवीर सिंह व सचिव मोनिका चौधरी ने हमसाज होकर गैर कानूनी तरीके से श्मशान घाट की गाटा संख्या 173 से जेसीबी की मदद से 350 ट्राली मिट्टी में ट्रैक्टरों से उठाकर अपने प्लॉट में डलवा ली। कुछ मिट्टी ग्रामीणों को बेच दी। इस मामले में जांच की गई तो सत्यता पाई गई। जिसकी गंभीरता देखते हुए एसडीएम विनय कुमार सिंह ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। शिकायत के आधार पर वर्तमान प्रधान हंसवीर सिंह व सचिव मोनिका चौधरी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।