Leadership Talk Series on Innovation Design and Entrepreneurship at TMU इनोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रेन्योरशिप वक्त की दरकार : अविनाश, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsLeadership Talk Series on Innovation Design and Entrepreneurship at TMU

इनोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रेन्योरशिप वक्त की दरकार : अविनाश

Moradabad News - मुरादाबाद में टीएमयू में 'ट्रांसफॉर्मिंग आइडियाज इनटू इंपैक्ट' विषय पर लीडरशिप टॉक सीरीज का आयोजन किया गया। क्यूसीएफआई के प्रेसीडेंट अविनाश मिश्रा ने इनोवेशन और डिजाइन की आवश्यकता पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 19 March 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
इनोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रेन्योरशिप वक्त की दरकार : अविनाश

मुरादाबाद। टीएमयू में ट्रांसफॉर्मिंग आइडियाज इनटू इंपैक्ट : इनोवेशन, डिजाइन एंड एंटरप्रेन्योरशिप एट वर्क पर लीडरशिप टॉक सीरीज का आयोजन किया गया। इसमें क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) के प्रेसीडेंट अविनाश मिश्रा ने इनोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रेन्योरशिप पर चर्चा की। कहा कि इनोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रेन्योरशिप वक्त की दरकार है। हमें समय के अनुसार अपने आप को बदलना होगा। नई तकनीक और आइडियाज को आत्मसात करना होगा, जिससे हम दुनिया के संग कदमताल कर सकें। इससे पूर्व अविनाश मिश्रा ने बतौर मुख्य वक्ता, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, क्यूसीएफआई के नॉर्थ जोन डायरेक्टर अविनाश उपाध्याय आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके टॉक सीरीज के 11वें सेशन का ऑडी में शुभारंभ किया। डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने स्वागत भाषण दिया। डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. वरुण कुमार सिंह ने वोट ऑफ थैक्स, प्रो. रवि जैन ने कंक्लूडिंग रिमार्क दिया। संचालन असिस्टेंट डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. नेहा आनंद ने किया। इस मौके पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, प्रो. प्रदीप तांगडे, प्रो. विपिन जैन, प्रो. ज्योति पुरी, प्रो. प्रवीन जैन, प्रो. एसपी सुभाषिनी, प्रो. नवनीत कुमार, प्रो. सुशील सिंह, प्रो. अनुराग वर्मा, डॉ. शिवानी एम. कौल, नीलिमा जैन, डॉ. अलका अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।