Leopard Terror Continues in Rural Areas Despite Rescue Efforts अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुओं की दहशत बरकरार, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsLeopard Terror Continues in Rural Areas Despite Rescue Efforts

अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुओं की दहशत बरकरार

Moradabad News - ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुओं का आतंक कम नहीं हो रहा है। वन विभाग द्वारा तेंदुओं को पकड़े जाने के बावजूद ग्रामीण खेतों पर काम करने से डर रहे हैं। सिरसा ठाठ गांव में तेंदुए का मूवमेंट लगातार जारी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 11 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुओं की दहशत बरकरार

ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार वन विभाग द्वारा तेंदुए पकड़े जाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुओं की दहशत बरकरार है। तेंदुओं के मूवमेंट होने के कारण ग्रामीण खेतों पर काम करने से भी घबरा रहे हैं। उन्हें भी तेंदुओं के हमले का डर सताता रहता है। बता दें कि अभी भी सिरसा ठाठ गांव में वन विभाग का पिंजरा लगा हुआ है। गांव में लगातार तेंदुए का मूवमेंट मिल रहा है। लेकिन तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में नहीं फंस रहा है। इससे ग्रामीणों में भी दहशत है। इससे पहले भी सिरसा ठाठ गांव में पिंजरा लगाया गया था।

उस वक्त भी तेंदुआ पिंजरे में नहीं फंसा था। तेंदुए के दिखाई देने के कारण ग्रामीणों का जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। क्योंकि ग्रामीण खेतों पर काम भी नहीं कर पा रहे हैं। काम पर जाने के लिए ग्रामीण इकट्ठे होकर जाते हैं। और शाम से पहले ही वापस भी आ जाते हैं। साथ ही बच्चों के खुले में खेलने पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा छजलैट के सीमला गांव में तेंदुए ने शूकर को अपना निवाला बना लिया। बता दें कि तेंदुओं ने हाल ही में दो तेंदुओं को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा है। बावजूद इसके तेंदुओं का आतंक कम नहीं हो रहा है। डीएफओ सूरज ने बताया तेंदुओं का मूवमेंट बढ़ने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में टीम भी सक्रिय है। जहां से भी सूचना मिल रही है, टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक भी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।