दुकान और मकान का ताला तोड़कर हजारों का माल चोरी
Moradabad News - मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक दुकान और मकान को निशाना बनाया। चोरों ने लगभग 44 हजार रुपये की नकदी और अन्य सामान चुराए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले...

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक दुकान और मकान को निशाना बना दिया। चोर दोनों स्थान से करीब 44 हजार रुपये की नकदी और अन्य सामान चोरी कर ले गए। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना कटघर के कमला विहार पीतल नगरी निवासी जगदीश अपने मकान के अगले हिस्से में सिगरेट गुटखा की दुकान चलाते हैं। जगदीश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक मई को सुबह आठ बजे वह दुकान पर पहुंचे तो उसका ताला टूटा मिला। दुकान में रखी करीब 4 हजार रुपये की नकदी औश्र काफी सिगरेट गायब थे।
आसपास जानकारी करने पर पता चला कि कमला विहार में ही रहने वाले गोपाल गुप्ता के बंद मकान का भी ताला तोड़कर चोरी की गई है। जगदीश ने बताया कि उसी रात गोविंदनगर में भी किराये के मकान में रहने वाले लेखपाल के यहां भी चोर घुसे थे। हालांकि चोर घायल होने के बाद वहां से भाग गए थे। इस संबंध में एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।