Mystery Surrounds Unknown Young Man s Body Found Near Ibrahim Pur Toll Plaza सड़क किनारे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMystery Surrounds Unknown Young Man s Body Found Near Ibrahim Pur Toll Plaza

सड़क किनारे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकी। युवक के पास केवल सूखी रोटी और ₹30 मिले। पुलिस के अनुसार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 13 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के पास अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की दोपहर चंदौसी रोड अमरपुरकाशी चौकी क्षेत्र के इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के पास एक बिजली खंबे के नजदीक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ था। सूचना के बाद एएसपी सोनाली मिश्रा, कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हो सकी। कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसके पास कोई भी वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। हाथ में सूखी रोटी के अलावा ₹30 रुपये मिले। इसको लेकर एएसपी सोनाली मिश्रा ने आसपास से जानकारी ली, लेकिन कोई जानकारी नहीं दे सका। युवक के दाएं हाथ पर हनुमान जी का चित्र व मोर बना हुआ था। कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा के मुताबिक उम्र लगभग 40 साल प्रतीत हो रही है और युवक की स्थिति देखकर प्रतीत हो रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।