21 केंद्रों पर आज सख्ती के बीच 10,165 बच्चे देंगे नीट
Moradabad News - मुरादाबाद में आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट यूजी परीक्षा आयोजित की जा रही है। दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए 21 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10165 अभ्यर्थी भाग लेंगे।...

मुरादाबाद। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नीट यूजी आज होगी। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होने वाली इस परीक्षा के लिए जिले में 21 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10165 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। केंद्र पर अभ्यर्थियों को कम से कम आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। नीट यूजी के लिए जिले स्तर पर तैयारियां लगभग-लगभग पूरी कर ली गई हैं। 21 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 10165 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। सभी सरकारी स्कूलों को ही इस बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले में सबसे बड़ा केंद्र केंद्रीय विद्यालय व हिंदू डिग्री कॉलेज को बनाया गया है।
दोनों केंद्रों पर 600-600 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह सबसे छोटा केंद्र प्रभा देवी कन्या इंटर कॉलेज को बनाया गया है। यहां 301 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी होगी। इसके अलावा केंद्रों पर सख्ती से चेकिंग के साथ जैमर भी लगाए गए हैं। छात्रों को आधार कार्ड या कोई वैध आईडी लानी होगी। ट्रांसपेरेंट पानी का बोतल साथ ला सकते हैं। किसी तरह का इलेक्ट्रानिक गैजेट्स साथ नहीं ला सकेंगे। ज्वेलरी पहनकर केंद्र आने की भी मनाही है। ये बनाए गए हैं केंद्र पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज पाकबड़ा, अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, जीजी हिंदू इंटर कॉलेज, पारकर इंटर कॉलेज, एसएस इंटर कॉलेज, आरएन इंटर कॉलेज, रामचंद्र शर्मा कन्या इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, अब्दुस सलाम मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज, कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज, पीएलजेएल रस्तोगी इंटर कॉलेज, केजीके इंटर कॉलेज, मैथोडिस्ट कन्या इंटर कॉलेज, केजीके पीजी कॉलेज, हिंदू डिग्री कॉलेज, गोकुलदास डिग्री कॉलेज, महाराजा हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज, प्रभा देवी इंटर कॉलेज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।