Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsOne-Day Sankirtan Held at Ancient Shiva Durga Temple in Hanuman Nagar
कलियुग में नाम जप से होता भक्ति मार्ग प्रशस्त
Moradabad News - कलियुग में नाम जप से होता भक्ति मार्ग प्रशस्तकलियुग में नाम जप से होता भक्ति मार्ग प्रशस्तकलियुग में नाम जप से होता भक्ति मार्ग प्रशस्तकलियुग में नाम
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 3 April 2025 08:51 PM

लाइनपार हनुमान नगर स्थित प्राचीन शिव दुर्गा मंदिर में एक दिवसीय संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें कथा व्यास धीरेंद्र दीक्षित ने कहा कि कलियुग में नाम जप का विशेष महत्व है। आप केवल भगवान के नाम के संकीर्तन से उनकी भक्ति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। उन्होंने प्रभु के नाम जप को ही कलियुग में सर्व कल्याणकारी बताया। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। व्यवस्था में योजना देवी, सुमन शर्मा, राधे श्याम सैनी, उमाकांत गुप्ता, रवि गुप्ता, मनोज शर्मा, राजकुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।