पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़, दो घायल
Moradabad News - कुन्दरकी थाना क्षेत्र में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो गोतस्कर घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार गोतस्कर पहले से गोकशी मामले में वांछित थे। मुठभेड़ के...

कुन्दरकी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम कुतुबपुर अज्जु और हाथीपुर चित्तू संपर्क मार्ग पर पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली से दो गोतस्कर घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार गोतस्कर जैतवाड़ा गोकशी मामले में वांछित चल रहे थे। इस मामले के तीन आरोपी मंगलवार सुबह ही गिरफ्तार किए गए थे। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि 23 मार्च की रात अहमदनगर जैतवाबड़ा गांव में गोकशी की घटना हुई थी। जिसमें गोतस्कर मौके पर बाइक छोड़कर भाग गए थे। इस मामले में कुन्दकरी पुलिस ने मंगलवार सुबह कुन्दरकी के गांव बगरौआ निवासी भोला, उसके बेटे गुलाम और मूंढापांडे के गोविंदपुर उर्फ गोमतपुर निवासी बिंटू को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों के दो साथी फरार चल रहे थे जिनकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच सोमवार शाम एसओ कुन्दरकी प्रदीप कुमार सहरावत को सूचना मिली कि गोकशी के आरोपी हाथीपुर चित्तू गांव की ओर से गुजरने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने गांव हाथीपुर चित्तू के पास चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर में ही बाइक सवार दो युवक वहां दिखे तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर आरोपी पुलिस पर फायर करके भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायर किया तो दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वहीं गिर गए। पुलिस पूछताछ में घायल हुए आरोपियों की पहचान मैनाठेर के गांव मुंडी मिलक निवासी वसीम और फहीम के रूप में हुई। दोनों आपस में सगे भाई है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से दो तमंचा, तीन जिंदा और दो खोखा कारतूस, गोकशी के उपकरण और बाइक बरामद किया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी देहात और सीओ ने किया मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण
मुरादाबाद। कुन्दरक में मुठभेड़ की सूचना के बाद एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह और सीओ बिलारी राजेश कुमार तिवारी भी मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए। अधिकारियों ने मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।