स्वयं सेवकों ने रामगंगा तट पर चलाया स्वच्छता अभियान
Moradabad News - चित्रगुप्त इंटर कॉलेज ग्राम मोरा मुस्तकम में रामगंगा स्वच्छता दिवस और मधनिषेध दिवस मनाया गया। स्वयंसेवकों ने रामगंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाया। जिला मद्य निषेध अधिकारी मनोज कुमार ने युवाओं को नशे से...

चित्रगुप्त इंटर कॉलेज ग्राम मोरा मुस्तकम में सोमवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवां दिन रामगंगा स्वच्छता दिवस एवं मधनिषेध दिवस के रूप में मनाया गया। पहले सत्र में स्वयं सेवकों ने रामगंगा तट पर जाकर स्वच्छता अभियान चलाया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला मद्य निषेध अधिकारी मनोज कुमार रहे। कहा कि युवा वर्ग नशे से दूर रहे। डॉ़ राजीव कुमार ने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति परिवार के लिए बोझ स्वरूप् हो जाता है। भाषण व दौड़ प्रतियोगिता भी हुई। संचालन डॉ़ विशेष कुमार शर्मा ने किया। शिवांश भारद्वाज, प्रशान्त कुमार,रोहन, उत्कर्ष,यश,सचिन चौधरी,लावेश, मोहित दुबे, आशीष,यश शर्मा,अथर्व शर्मा, तुषार आर्य,शिवांश शर्मा, अनिकेत सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।