Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSikh Community Celebrates Guru Arjan Dev s Martyrdom with Sukhmani Sahib Recital and Refreshments
छबील लगाकर किया शरबत का वितरण
Moradabad News - श्रीगुरुद्वारा सिंह सभा बिलारी में 20 से 29 मई तक रोजाना सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। इस अवसर पर शहीदी पर्व के तहत ठंडा शरबत पिलाया गया। कार्यक्रम में कई श्रद्धालुओं और दुकानदारों ने भाग लिया, जिसमें...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 27 May 2025 05:51 AM

श्रीगुरुद्वारा सिंह सभा बिलारी में पांचवें श्री गुरु अर्जन देव सिंह के शहीदी पर्व से पूर्व 20 मई से 29 मई तक रोज 4:30 से शाय: 6 बजे तक सुखमनी साहिब का पाठ व अरदास के बाद छबील लगाकर सभी को ठंडा शरबत पिलाया गया। इस अवसर पर बहन जी चरणजीत कौर, सरदार मनजीत सिंह खुराना, गुरजीत कौर, सुनीता चावला, तिलक राज चांदना, सरदार सुरजीत सिंह,मगन लांबा, कबीर लांबा, अमरजीत सिंह, सोनिया, अनमोल, आशु, जसवीर कौर, सरदार प्रिंस,यशवीर सिंह, कुलवंत सिंह, गोल्डी सिंह, मोहिनी ग्रोवर, प्रिया चांदना, अभिषेक आदि आसपास क्षेत्र के दुकानदार और गुरु भक्तों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।