Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSix Shooters from Moradabad s Hawk Eye Institute Shine at 24th Pre-State Shooting Championship
मुरादाबाद के निशानेबाजों ने स्टेट लेवल पर लहराया परचम
Moradabad News - मुरादाबाद की हॉक आई शूटिंग इंस्टीट्यूट के छह निशानेबाजों ने जौनपुर में आयोजित 24वीं प्री स्टेट निशानेबाजी में सफलता हासिल की। कोच पुष्कर देओल के अनुसार, पिस्टल इवेंट में मुकुंद सिंह, यश विश्नोई,...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 24 April 2025 09:42 PM

मुरादाबाद। जौनपुर में आयोजित निशानेबाजी के 24वीं प्री स्टेट में मुरादाबाद की हॉक आई शूटिंग इंस्टीट्यूट के छह निशानेबाजों ने परचम लहराया। कोच पुष्कर देओल ने बताया कि पिस्टल इवेंट में मुकुंद सिंह, यश विश्नोई, पारिषा शोधन और रिदित यादव स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई हुए हैं और राइफल इवेंट में प्रियांजल विश्नोई और देव गौर क्वालीफाई हुए। उन्होंने यह भी बताया कि वे अपनी एकेडमी गौर ग्रेसियस में अगले महीने होने वाले प्री स्टेट के लिए भी अन्य निशानेबाजों को तैयार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।