Student Attacked for Refusing Alcohol Assault Leads to Severe Injuries शराब पीने से मना करने पर छात्र पर बोला हमला,रिपोर्ट दर्ज, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsStudent Attacked for Refusing Alcohol Assault Leads to Severe Injuries

शराब पीने से मना करने पर छात्र पर बोला हमला,रिपोर्ट दर्ज

Moradabad News - शुक्रवार की रात एक छात्र पर शराब पीने से मना करने पर हमला किया गया। वीआईपी कालोनी में कमरा लेकर रह रहे छात्र रोहिताश को चार व्यक्तियों ने लाठी डंडों से मारा, जिससे उसके सिर और शरीर में चोटें आईं। शोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 10 May 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
शराब पीने से मना करने पर छात्र पर बोला हमला,रिपोर्ट दर्ज

शराब पीने से मना करने पर शुक्रवार की देर रात छात्र पर हमला बोलकर उसे लहूलुहान कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीआईपी कालोनी नगलिया नारायन में कमरा लेकर कोचिंग कर रहे छात्र सरकड़ा करीम निवासी रोहिताश पुत्र रमेश सिंह कमरे पर शुक्रवार रात 11:00 बजे खाना खाकर लेटा था, तभी अनिल चौहान पुत्र विक्रम सिंह व राजू ने हमला बोल दिया। हमलावर छात्र के कमरे पर आए और आवाज दी, छात्र बाहर आया। तब इन लोगों ने अपने कमरे पर चलने की बात कही। छात्र को ये लोग अनिल चौहान की लाइब्रेरी में मिलते रहे हैं।

इनकी बातों पर भरोसा कर रोहताश इनके साथ राजू के कमरे पर गया। तब वहां कमरे में अवनीश व प्रिंस बैठे हुए थे, ये लोग बैठकर शराब पी रहे थे। इन लोगों ने छात्र से शराब पीने को कहा, मना करने पर अवनीश ने छात्र के थप्पड मार दिया, विरोध किया तो कमरे में बैठे सभी व्यक्तियों ने रोहताश को गालियां देते हुए लात घूसों से मारना पीटना शुरू कर दिया । आरोप है कि चारों लोगो ने हाथ में पहने स्टील के कड़े से छात्र के सिर व शरीर में कई प्रहार किए, जिससे छात्र के सिर व शरीर में गुम चोटे आई। शोर मचने पर काफी लोग वहां पर आ गये थे। जब छात्र के सिर से खून बहने लगा तो ये लोग कमरा छोड़ कर यह कहते हुए भाग गए कि कहीं शिकायत कि या थाने गया तो जान से मार देंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।