घर से नकदी-जेवर लेकर किशोरी लापता, युवक पर केस
Moradabad News - मुरादाबाद में एक किशोरी 21 अप्रैल को घर से 30 हजार रुपये की नकदी और 1.5 लाख रुपये के जेवर लेकर लापता हो गई। उसके पिता ने कमल सिंह नामक युवक पर अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर...

मुरादाबाद। घर से तीस हजार रुपये की नकदी और जेवर लेकर किशोरी लापता हो गई। उसके पिता ने एक युवक पर बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। मझोला थाना क्षेत्र के रामतलैया चौकी क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी बीते 21 अप्रैल को दोपहर दो बजे घर से लापता हो गई। पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को लाइनपार चाऊ की बस्ती निवासी कमल सिंह बहला-फुसलाकर भगा ले गया। जाते समय बेटी घर से तीस हजार रुपये की नकदी और करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर भी लेकर गई है। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी कमल सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।