Tensions Rise in Bahadurpur Village After Dog Incident Leads to Violent Clash बहादरपुर बवाल के अधिकांश आरोपी पुलिस पकड़ से दूर, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTensions Rise in Bahadurpur Village After Dog Incident Leads to Violent Clash

बहादरपुर बवाल के अधिकांश आरोपी पुलिस पकड़ से दूर

Moradabad News - सोमवार रात बहादरपुर गांव में धर्मस्थल में कुत्ता घुसने के बाद विवाद हुआ। दूसरे समुदाय के किशोर ने कुत्ते को पत्थर मारा, जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। हमले में विनोद और उसके भतीजे को गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 27 March 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
बहादरपुर बवाल के अधिकांश आरोपी पुलिस पकड़ से दूर

बिलारी थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर में सोमवार रात धर्मस्थल में कुत्ता घुसने के बाद हुए बवाल और कीर्तन स्थल पर हमले के बाद से गांव में तनावपूर्ण शांति है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है। उधर नाबालिग समेत चार आरोपियों के अलावा अब तक कोई और नहीं पकड़ा जा सका है। पुलिस तलाश में जुटी है। थाना बिलारी क्षेत्र के गांव बहादरपुर निवासी विनोद कश्यप का पालतू कुत्ता सोमवार शाम दूसरे समुदाय के धर्मस्थल की ओर चला गया था। जिस पर दूसरे पक्ष के एक किशोर ने कुत्ते को पत्थर से मारा था। इसको लेकर विनोद और उस किशोर का विवाद हुआ। विवाद के बाद विनोद अपने घर के पास ही हो रहे कीर्तन में शामिल होने चला गया। आरोप है कि रात में विशेष समुदाय के लोगों ने लाठी-डंडा और अन्य हथियार लेकर कीर्तन स्थल पर पहुंच गए और मारपीट और पत्थरबाजी करने लगे। आरोपियों ने मारपीट कर विनोद और उसके भतीजे विकास को अधमरा कर दिया था। विनोद की तहरीर पर बिलारी पुलिस ने 16 नामजद और 5 अज्ञात आरोपियों पर मारपीट, बलवा, जानलेवा हमला समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। अगले दिन मंगलवार को ही पुलिस ने असलम, उसके 17 वर्षीय बेटे, भाई शरीफ और रफीक को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से तीन को जेल भेज दिया गया। जबकि नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। उधर वारदात के बाद से पुलिस मुकदमे में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। कोई हाथ नहीं लगा है। इस संबंध में एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मामले में शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।