ज्ञानी पुरुष टीम की झोली में आया स्वर्ण पदक
Moradabad News - टीएमयू के सीसीएसआईटी और एफओई के फ्री थिंकर्स क्लब द्वारा 'अपने देश को जानें' विषय पर दो दिनी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीटेक सीएस एवं एआई की टीम ज्ञानी पुरुष ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि...

टीएमयू के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज एंड इनफारमेशन टेक्नोलॉजी (सीसीएसआईटी) और फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग (एफओई) के फ्री थिंकर्स क्लब की ‘अपने देश को जानें पर दो दिनी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीटेक सीएस एवं एआई के स्टूडेंट्स जय कथूरिया, आर्यन कुमार और नकुल जैन की टीम ज्ञानी पुरुष ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बीएससी ऑनर्स मैथ्स की मुस्कान शाह, बीटेक सीएसई की कृतिका जैन और बीसीए एमएडब्ल्यूटी की गौरी गुप्ता की टीम एसेंट ने रजत पदक, जबकि बीसीए द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स भूमिका गुलाटी, नमन विश्नोई और सुजीत यादव की टीम ब्रेनी बाउल ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रोग्राम्स के स्टूडेंट्स की कुल 70 टीमों ने पंजीकरण कराया। प्रारंभिक चरण की वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 50 टीमों ने भाग लिया। पहले चरण में सफल 14 टीमों का चयन सेमीफाइनल राउंड के लिए हुआ। अंत में छह टीमें विजयी फाइनल राउंड में पहुंचने में सफल रहीं। विजेता टीमों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस क्विज प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों के अपने देश, संस्कृति, इतिहास और राष्ट्रीय महत्व का परीक्षण करना था। इस अवसर पर डॉ. इंदु त्रिपाठी, डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. जरीन फारूक, डॉ. अजय उपाध्याय, डॉ. संकल्प गोयल, केबी आनंद, संयम जैन, मीनाक्षी आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।