ठाकुरद्वारा में पुलिस ने हटाया अवैध टैक्सी स्टैंड
Moradabad News - ठाकुरद्वारा में यातायात जागरूकता के तहत पुलिस ने अवैध टैक्सी स्टैंड हटवाया और चालक परिचालकों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं, तिकुनिया बस स्टैंड पर अवैध रूप से चल रहे 10 टेंपो को सीज किया गया,...

ठाकुरद्वारा। यातायात जागरूकता के तहत कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को सीएचसी मार्ग से अवैध टैक्सी स्टैंड हटवा दिया। पुनः गाड़ी खड़ी करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। वहीं, नगर के तिकुनिया बस स्टैंड पर काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर अवैध रूप से बनाए गए उत्तराखंड के टेंपो का स्टैंड पुलिस नहीं हटा पाई। सीएचसी मार्ग पर काफी समय से चालक परिचालकों ने सड़क किनारे टैक्सी खड़ी कर अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड बना रखा था। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को यातायात जागरूकता अभियान के तहत अवैध टैक्सी स्टैंड को हटवा दिया और चालक परिचालकों को पुनः टैक्सी खड़ी करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर के कोचिंग सेंटर पर पहुंच कर छात्र-छात्राओं को यातायात एवं सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता अभियान चलाकर यातायात के नियमों को विस्तार से बताया।
ट्रैफिक पुलिस ने 10 टेंपो किए सीज
ठाकुरद्वारा। ट्रैफिक पुलिस ने यूपी की सीमा में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे उत्तराखंड के 10 टेंपो तिकोनिया बस स्टैंड पर सीज कर दिए, जिससे टेंपो स्टैंड पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।