ट्रक ने बाइक सवार फर्मकर्मी को रौंदा, मौत
Moradabad News - मैनाठेर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवार फर्मकर्मी नितिन को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। नितिन की पत्नी और मां शव देखकर बेसुध हो गईं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर...

मैनाठेर थाना क्षेत्र में रविवार रात ट्रक ने बिलारी क्षेत्र निवासी बाइक सवार फर्मकर्मी को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल फर्मकर्मी नितिन की मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, चालक की तलाश कर रही है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने भी रविवार देर रात दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। बिलारी थाना क्षेत्र के गांव ग्वालखेड़ा निवासी नितिन(23) पुत्र फूल सिंह मैनाठेर थाना क्षेत्र के लालपुर बस्तौर में स्थित एक्सपोर्ट फर्म में मजदूरी करता था। जीजा दिनेश ने बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे फर्म से काम खत्म करने के बाद नितिन बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में लालपुर बस्तौर गांव के आगे ताहरपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी ट्रक ने साइड से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में एसएचओ मैनाठेर किरनपाल सिंह ने बताया कि तहरीर पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश हो रही है।
एक साल पहले ही हुई थी शादी, पत्नी और मां हुई बेसुध
मुरादाबाद। हादसे में जान गंवाने वाला नितिन सात भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी पांच बड़ी बहन उमा, गीता, प्रवेश, ममता व पूनम और एक बड़ा भाई शिवकुमार हैं। जीजा दिनेश ने बताया कि बीते फरवरी 2024 में ही नितिन की शादी डॉली के साथ हुई थी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव नितिन के घर पहुंचा तो शव देख पत्नी डॉली और मां चंद्रवती बेसुध हो गईं। उन्हे ढांढस बंधाने वालों के आंख के भ्ज्ञी आंसू नहीं रुके। नितिन की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा रहा। मोहल्ले में भी मातम छाया रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।