Tragic Death of 25-Year-Old Sajid in Saudi Arabia Shocks Family and Community शरीफ नगर के युवक की सऊदी अरब में मौत, गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Death of 25-Year-Old Sajid in Saudi Arabia Shocks Family and Community

शरीफ नगर के युवक की सऊदी अरब में मौत, गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक

Moradabad News - शरीफ नगर के शमीम का बेटा साजिद, जो सऊदी अरब में चालक था, पेट की बीमारी के चलते 25 साल की उम्र में निधन हो गया। उसकी मौत ने परिवार और मोहल्ले में कोहराम मचा दिया। साजिद की सगाई हो चुकी थी और परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 19 March 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
शरीफ नगर के युवक की सऊदी अरब में मौत, गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक

शरीफ नगर से पांच महीने पहले सऊदी अरब गए शमीम के बेटे साजिद 25 की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। साजिद सऊदी अरब में वाहन चालक का कार्य करता था। पेट की बीमारी के चलते कुछ दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ी और साजिद की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिवार और मोहल्ले में कोहराम मच गया, चार भाइयों और चार बहनों में साजिद छठे नंबर पर था। इस बार सऊदी अरब से लौट कर आने के बाद परिवार वाले उसके विवाह की तैयारी कर रहे थे। इसीलिए सऊदी अरब जाने से पहले उसकी सगाई हो चुकी थी। परिजन अबकी बार उसके आने पर शादी की तैयारी का सपना संजोए हुए थे। आज 25 दिन के बाद साजिद का जनाजा घर पहुंचने पर परिवार और गांव में कोहराम के साथ गम का माहौल बन गया। उसके परिवार में बहन महशर, नसरीन, साजिदा और नाजिश तथा भाई नईम, राशिद और असद, अम्मी आमना और अब्बू शमीम अहमद का रोते-रोते बुरा हाल है। साजिद को जोहर की नमाज के बाद ग़मगीन माहौल में सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।