Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTruck Theft Reported in Kundarki Case Registered After Court Intervention
कुंदरकी ट्रक चोरी में कोर्ट के आदेश पर केस
Moradabad News - कुंदरकी थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को एक ट्रक चोरी हो गया। ट्रक मालिक नाज़िम ने कोर्ट में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। नाज़िम ने ट्रक को मुरादाबाद चन्दौसी हाईवे पर खड़ा किया था, लेकिन...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 22 April 2025 07:28 PM

थाना क्षेत्र से ट्रक चोरी होने की शिकायत पर अब केस दर्ज हो चुका है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के नाज़िम ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने अपना ट्रक मुरादाबाद चन्दौसी हाईवे पर कमालपुर के अड्डे पर 12 जनवरी की शाम को खड़ा किया था, जब ट्रक स्वामी नाज़िम अगली सुबह कमाल के अड्डे पर पंहुचा तो वहां पर उसका ट्रक मौजूद नहीं था। नाज़िम ने अपना ट्रक इधर उधर देखा तो उसका कोई सुराग नही लग सका। घटना की सूचना पुलिस से की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी, जिसके बाद पीड़ित ट्रक स्वामी ने कोर्ट में मामले की शिकायत की थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।