UP Board 12th Exam Physics Questions Challenge Students ICSE Hindi Paper Easy यूपी बोर्ड : फिजिक्स के सवालों में उलझे विद्यार्थी, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsUP Board 12th Exam Physics Questions Challenge Students ICSE Hindi Paper Easy

यूपी बोर्ड : फिजिक्स के सवालों में उलझे विद्यार्थी

Moradabad News - यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में फिजिक्स के सवाल छात्रों को परेशान करते रहे। इंटर में संगीत, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र और तर्कशास्त्र की परीक्षाएं हुईं, जिसमें 1334 बच्चे अनुपस्थित रहे। वहीं, आईसीएसई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 6 March 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड : फिजिक्स के सवालों में उलझे विद्यार्थी

यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में गुरुवार को फिजिक्स के सवालों ने बच्चों को काफी देर तक उलझाए रखा। इसके अलावा इंटर में संगीत के साथ ही मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र व तर्कशास्त्र की परीक्षा थी। इंटर में कुल 1334 बच्चों ने परीक्षा से किनारा किया। दोनों पालियों में सिर्फ इंटरमीडिएट की परीक्षा थी। पहली पाली में इंटरमीडिएट संगीत में पंजीकृत 123 में से 121 छात्रों ने परीक्षा दी। दो छात्र अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 23891 में से 22559 ने परीक्षा दी। इस दौरान 1332 बच्चे अनुपस्थित रहे।

आईसीएसई हिंदी का आसान पेपर देख खुश हुए बच्चे

आईसीएसई (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) बोर्ड हाईस्कूल में गुरुवार को हिंदी का पेपर हुआ। जिले में 13 केंद्रों पर पंजीकृत 1100 बच्चों में से 1089 ने परीक्षा दी। इसमें 11 बच्चों ने परीक्षा से किनारा किया। परीक्षा देकर निकले बच्चों ने बताया कि पेपर काफी आसान रहा। बता दें कि आईसीएसई इंटर में शुक्रवार को फिजिक्स की परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।