दशमोत्तर छात्रवृत्ति: अल्पसंख्यक छात्रों के चेहरे पर दिखी खुशी
Moradabad News - राज्य सरकार ने कक्षा नौ से 12 तक के अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति का बजट 361 करोड़ रुपये कर दिया है। इससे 10 हजार विद्यार्थियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। पिछली बार धनाभाव के कारण कई...

कक्षा नौ से 12 तक के अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी खुश है। राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के बजट में वृद्धि की है। प्रदेश में 141 करोड़ रुपये इस सत्र में अधिक मिलेंगे। बीते साल राज्य के करीब 30 प्रतिशत आवेदन धनाभाव के कारण स्वीकृत नहीं हुए थे। इस साल सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रों के दशमोत्तर स्कालरशिप का बजट 361 करोड़ रुपये कर दिया है। जनपद के करीब 10 हजार अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की आस बढ़ी है। उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से कक्षा 9-10 में पढ़ने वालों को 3000 रुपये सालाना मिलता है। जबकि, कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वालों को साल भर के लिए 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलती है।
चालू सत्र में यहां 29583 छात्रों ने दशमोत्तर में आवेदन किया है। पिछले साल करीब 9,000 हजार अल्पसंख्यक छात्रों के आवेदक स्वीकार नहीं किए गए। जिला समाज कल्याण अधिकार शैलेंद्र कुमार गौतम का कहना है कि शासन से इस साल यह बजट 361 करोड़ कर दिया है। ऐसा पिछले सालों की पेंडेंसी को देखते हुए किया गया है। इस संबंध में अभी निदेशालय की ओर से कोई पत्र नहीं मिला है। उम्मीद है कि यह बजट सभी का भला करने वाला हो। इंटर के छात्र परगैब निवासी फैजान अहमद और आजाद नगर निवासी राबिया परवीन का कहना है कि छात्रवृत्ति से मदद मिल जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।