फोटो::::: येप क्लब ने किया बैठक का आयोजन
Moradabad News - मुरादाबाद में विश्व लिवर दिवस के अवसर पर यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल क्लब ने बैठक का आयोजन किया। अध्यक्ष नेहा मेहरोत्रा ने शराब के बढ़ते चलन और फैटी लिवर पर चर्चा की। सदस्यों ने नशा मुक्ति के लिए...

मुरादाबाद। विश्व लिवर दिवस के अवसर पर यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल क्लब ने शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में अध्यक्ष नेहा मेहरोत्रा ने बताया कि जीवन शैली में शराब अल्कोहल का बढ़ता चलन और उसका आदी होने को लेकर विचार विमर्श किया फैटी लिवर, लोगों में आम बात हो गई है।जिसके लिए संगठन के सदस्यों ने प्रण लिया पूरे साल नशा मुक्ति के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगी। इसके अलावा जंक फूड बच्चों और बड़ों की सेहत पर गहरा प्रभाव डाल रहा हैं। उसके लिए भी समय समय पर स्कूलों में महिला संस्था जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर परशालिनी गुप्ता,मिली सिक्का, प्रियंका, भावना गुप्ता, प्रेमवाला,पूजा,तान्या , श्वेता गुप्ता, प्रियंका गुप्ता,तारिणी, आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।