युवक को लाठी-डंडों से पीटा, केस दर्ज
Moradabad News - गांव बिलाकुदान के युवक परवेज को गांव के लोगों ने जमीन के कब्जे को लेकर बुरी तरह पीट दिया। आरोपियों ने उसे गालियाँ दीं और विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला किया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज...

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को उसी के गांव के लोगों ने रास्ते में रोककर बुरी तरह से पीट दिया। आरोप है कि उन्हें जमीन से कब्जा हटाने को कहा जब युवक ने विरोध किया तो आरोपियों ने युवक को लाठी डंडे से बुरी तरह पीट दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार आरोपीयों के खिलाफ केस दर्ज कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया है। थाना क्षेत्र के ग्राम बिलाकुदान निवासी परवेज पुत्र तौफीक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शनिवार की सुबह करीब चार बजे घर से मुर्गा फार्म पर जा रहा था। डुंगरपुर चौराहे के पास आसिम, इमरान, मो. शफी और अकरम ने रोककर गाली गलौज की। विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंडे से पीट दिया। थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।