mother hanged herself after killing her innocent son father said she was tortured for the car मासूम बेटे को मार खुद भी फंदे से झूल गई मां, पिता बोले-कार के लिए किया जाता था प्रताड़ित, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mother hanged herself after killing her innocent son father said she was tortured for the car

मासूम बेटे को मार खुद भी फंदे से झूल गई मां, पिता बोले-कार के लिए किया जाता था प्रताड़ित

  • चीख पुकार पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। इस बीच बेटी और नाती की मौत की सूचना पर पहुंचे पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को कार के लिए प्रताड़ित किया जाता था। उन्‍होंने यह भी कहा कि तीन दिन पहले ही बेटी ने फोन कर उनसे बचा लेने की गुहार लगाई थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, कानपुरTue, 18 Feb 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
मासूम बेटे को मार खुद भी फंदे से झूल गई मां, पिता बोले-कार के लिए किया जाता था प्रताड़ित

आए दिन पति से होने वाले झगड़ों से तंग आकर एक महिला ने पहले अपने कलेजे के टुकड़े को मार डाला फिर खुद फांसी पर झूल गई। यह दिल दहलाने वाली घटना कानपुर के उर्सला कैंपस में घटित हुई। चीख पुकार पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। इस बीच बेटी और नाती की मौत की सूचना पर पहुंचे पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को कार के लिए प्रताड़ित किया जाता था। वह यह कहते हुए अफसोस जता रहे थे कि तीन दिन पहले ही बेटी ने फोन कर उनसे बचा लेने की गुहार लगाई। काश उसी समय वह बेटी को ले गए होते तो शायद उसकी जान बच जाती।

कल्याणपुर आवास-विकास बगिया निवासी राजू वाल्मीकि बैंक ऑफ बड़ौदा में चपरासी हैं। उनके परिवार में मां रानी, पत्नी राजकुमारी और तीन बेटे रंजीत, सुमित और अमित हैं। सुमित की तीन साल पहले लालबंगला में रहने वाली स्नेहा से शादी हुई थी। सुमित लैब टेक्नीशियन है। वह पत्नी और सवा साल के बेटे सम्राट और दादी रानी संग उर्सला कैंपस स्थित इमरजेंसी कॉलोनी में रहता है। सुमित ने बताया, रोज की तरह सोमवार सुबह वह काम पर चला गया था। शाम पांच बजे दादी परेड स्थित अस्पताल में सफाई करने चली गईं। रात करीब आठ बजे वह दादी को लेकर बाइक से घर पहुंचा। दादी ने जैसे ही दरवाजा खोला तो साड़ी के फंदे से स्नेहा का शव झूल रहा था और सम्राट बेड पर अचेत पड़ा था। यह देख चीख पड़ी। सुमित भी तुरंत कमरे की ओर भागा। बेटे को लेकर वह उर्सला पहुंचा जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:युवक ने दूसरे समुदाय की प्रेमिका को चाकू से गोदा, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

चकेरी के हरजेंदरनगर निवासी श्याम वाल्मीकी नगर निगम में सुपरवाइजर हैं। बेटी की मौत की सूचना पर वह उर्सला पहुंचे। स्नेहा की मौत पर पिता श्याम बेसुध हो गये। वह सिर्फ एक ही बात कह रहे थे बेटी से तीन दिन पहले ही फोन पर बात हुई। वह कह रही थी कि पापा प्लीज मुझे ले जाओ। क्या पता था कि वह यह कदम उठा लेगी। इसी बीच इमरजेंसी में जिस समय स्नेहा का शव सील किया जा रहा था, तब वह समधी राजू वाल्मीकी को देखकर आपे से बाहर हो गए। गाली गलौज करते हुए बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। बोले, एक कार के लिए तुम लोगों ने मेरी बेटी को मरने के लिए मजबूर कर दिया। बेटी इस कदर तनाव में थी कि अपने मासूम बेटे को भी उसने मार दिया। आज तक वह लोकलाज के चलते सब सहती रही। आरोप प्रत्यारोप के बाद पुलिस पति सुमित और ससुर राजू को लेकर वहां से थाने चली गई।

धूमधाम से मनाया गया था सम्राट का पहला जन्मदिन

पिछले साल 14 नवंबर को सम्राट का पहला जन्मदिन यहां पर बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। बहुत झेला है उसने अब नहीं झेलेगी : बेटी की मौत पर मां नीतू का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बदहवास नीतू हाथ जोड़कर पुलिस से सिर्फ यही विनती कर रही थीं। बहुत झेल लिया मेरी बेटी ने अब इसे चीरघर में चीर-फाड़ के लिये न ले जाइये। अगर आप इसे ले गये तो मैं अपनी जान दे दूंगी। जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। करीब 45 मिनट बाद जैसे-तैसे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।

ये भी पढ़ें:24 घंटे में गिरफ्तार करें, उदित पर भड़के आकाश; मायावती का भी आया रिएक्‍शन

दस दिन पहले पति-पत्नी में हुआ था विवाद

पड़ोसियों ने बताया कि दस दिन पहले पत्नी-पत्नी में काफी विवाद हुआ था। विवाद हाथापाई तक पहुंच गया था। घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने बेटे की परवरिश को लेकर पहले उसकी हत्या की। फिर खुद फांसी पर झूल गई।

भाई के नाम आवंटित क्वार्टर में रहता था सुमित

सुमित का बड़ा भाई रंजीत उर्सला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। जिस आवास में सुमित का परिवार रहता है वह रंजीत के नाम से आवंटित है। सुमित शाम पांच बजे खाना खाने क्वार्टर पहुंचा था। खाना खाने के बाद वह पैथोलॉजी चला गया। आखिर ऐसा क्या हुआ कि स्नेहा ने ऐसा कदम उठाया।

आखिरी बार की वीडियो कॉल

बहू और सम्राट की मौत पर घर पहुंची राजकुमारी को पहले वारदात का यकीन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अपराह्न तीन बजे स्नेहा ने वीडियो कॉल की थी। उसमें सम्राट हंस रहा था। दोनों की खुशी को देखकर लग नहीं रहा था कि वह ऐसा कदम उठाएगी।

ये भी पढ़ें:सुहागरात पर दुल्‍हन की बात सुन सन्‍न रह गया पति, 48 घंटे बाद मचा हंगामा

बंद कर दिया था रील बनाना

मां नीतू ने बताया कि स्नेहा को रील बनाने का शौक था। सोशल मीडिया उसकी बनाई कई रील अपलोड हैं। सुमित अक्सर टोकता था। स्नेहा ने विवाद के कारण बीते वर्ष सितंबर 2024 में रील बनाना बंद कर दिया था। 24 नवंबर को शादी की सालगिरह व 14 नवंबर को बच्चे के जन्मदिन पर भी कोई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं किया।

मुंडन में भी नहीं बुलाया था

स्नेहा के भाई समीर ने बताया कि शादी के सालगिरह पर ही भांजे की मुंडन पार्टी थी, लेकिन मायके पक्ष में किसी को निमंत्रण नहीं दिया था। पिता के कहने पर वह उपहार लेकर पार्टी में गया था। सुमित व उसके परिवार वालों ने बेइज्जत कर वापस लौटा दिया था।

ये भी पढ़ें:'पापा ने मम्‍मा को मार डाला', 5 साल की बच्‍ची ने पेंटिंग बनाकर बताया; जांच शुरू

पड़ोसियों ने दी सूचना

चीख-पुकार सुन पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। डीसीपी रवीन्द्र कुमार, एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।

पार्टी में मिली सूचना

पिता ने बताया कि जिस वक्त बेटी व नाती संग अनहोनी की सूचना मिली उस वक्त रिश्तेदार के घर आयोजित कार्यक्रम में गए हुए थे। आनन फानन में जब वह उर्सला पहुंचे तो बेटी व नाती का शव देख उनके होश उड़ गए।