MP Chandrashekhar s Azad Party will launch a nationwide movement against the new Waqf law told the plan वक्फ के नए कानून के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी सांसद चंद्रशेखर की आजाद पार्टी, बताया प्लान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़MP Chandrashekhar s Azad Party will launch a nationwide movement against the new Waqf law told the plan

वक्फ के नए कानून के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी सांसद चंद्रशेखर की आजाद पार्टी, बताया प्लान

वक्फ कानून के खिलाफ सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी भी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने जा रही है। चंद्रशेखर ने इसका ऐलान करते हुए आंदोलन के लिए समिति भी बना दी है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 10 April 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ के नए कानून के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी सांसद चंद्रशेखर की आजाद पार्टी, बताया प्लान

वक्फ पर नए कानून के खिलाफ सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी। इसके लिए चंद्रशेखर आजाद ने एक समन्वय समिति का भी गठन किया है। यह समिति नए कानून के सामाजिक, धार्मिक और संवैधानिक प्रभावों का गहन अध्ययन करेगी। ज़मीनी स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाएगी। विशेषज्ञों, धार्मिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने के सााथ ही विरोध को एक संगठित स्वरूप प्रदान करेगी। इस बारे में चंद्रशेखर आजाद ने एक वीडियो जारी कर पूरा प्लान साझा किया है।

चंद्र्शेखर ने कहा कि यह समिति प्रेस वार्ताओं, जनसभाओं, सोशल मीडिया अभियानों और जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को जागरूक करेगी और कानून के खिलाफ वैकल्पिक कानूनी व लोकतांत्रिक रास्तों की पहचान कर आंदोलन की रूपरेखा तय करेगी। कहा कि लोगों को इस कानून के संभावित खतरों से अवगत कराने, जनमत तैयार करने के साथ ही मीडिया, आमजन और सरकार के समक्ष पार्टी का पक्ष प्रभावी रूप से रखने के उद्देश्य से एक समन्वय समिति का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें:ब्लैक आउट, अवकाफ, पर्सनल लॉ बोर्ड कल से 50 शहरों में चलाएगा वक्फ बचाओ आंदोलन

चंद्रशेखर ने वक्फ कानून को संविधान पर हमला बताते हुए कहा कि इसका विरोध भी सांविधानिक रूप से करेंगे। किसी भी कमजोर व्यक्ति को अकेला नहीं छोड़ेंगे। उस व्यक्ति के साथखड़े रहेंगे। इसी संकल्प के साथ इस आंदोलन की शुरुआत करेंगे। वक्फ कानून पर पहले दिन से हम लोगों ने विरोध दर्ज कराया है। अब जब कानून पास हो गया है तो अपने विरोध पर हम कायम रहेंगे। चाहे सुप्रीम कोर्ट में कानूनी रूप से लड़ाई लड़नी हो या सड़क पर आंदोलन करना हो। आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी यह कोशिश करेगी कि यह रास्ते पर चलते हुए इस कानून को वापस कराने का प्रयास करेंगे।

कहा कि हमने जो समिति बनाई है, वह जहां भी देशभर में वक्फ को लेकर आंदोलन होगा वहां जाकर अपनी बात रखेगी। हम हस्ताक्षर अभियान भी चलाएंगे। गांव-गांव जाकर लोगों से मिलेगे और हस्ताक्षर कराएंगे। राष्ट्रपति को एक ज्ञापन के साथ ही करोड़ों लोगों के हस्ताक्ष उन्हें सौपेंगे। राष्ट्रपति को बताएंगे कि इतने लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे में यह कानून वापस लिया जाए। चंद्रशेखर ने कहा कि जिस-जिस की ड्यूटी देशभर में लगेगी वह इस काम में अभी तक जुट जाएं।